Sunday 20 May 2012







तुम्हे पता है...

दमकता चेहरा...कजरारी आँखें...
तुम्हे पता है....
तुम कितनी....खूबसूरत...हो...!!!

वो हंसी...वो खिलखिलाहट...
तुम्हे पता है...
फूल ही फूल....खिल उठते हैं...जब तुम हंसती हो...!

चंचल नयन....दिल चोर चितवन...
तुम्हे पता है...
बस खो ही जाता हूँ...उन तूफानी...उफनती...नदी में...!

तुम्हारी बातें...चंचल घातें...
तुम्हे पता है...
कैसे गिर-गिर के...संभालता हूँ...मैं...!

माथे पे बिखरी...लटें...
तुम्हे पता है...
अपने हाथो...से सवारना चाहता हूँ...इन्हें...!

संगेमरमरी जिस्म...
तुम्हे पता है...
तुम्हे छू के...महसूस करना...चाहता हूँ....मैं...!

उफ़...ये दिलकश सरापा...
तुम्हे पता है...
इस नज़ारे...को हमेशा के लिए...दिल में बसा लेना चाहता हूँ....मैं...!

ये ...हर बात से...अनजान तेरी आखें...
ये कुछ...और ही कहते तुम्हारे लब...
जाने क्या...समझती और...जाने क्या कहती...तुम....???
तुम्हे पता है...

मुझे पता है...
की...तुम्हे सब कुछ पता है...
जो मैं सोचता हूँ...जो मैं महसूस करता हूँ...
तुम्हारे लिए...!!
तुम्हे पता है...ना....!!!!!


Dr Udeeta Tyagi

5 comments:

  1. ...good old adage...and so d very obvious but forever insatiable desire(so beautifully elaborated upon )continues...very well coposed Udeeta...

    ReplyDelete
  2. realy yaar u r diamond even not dimond neelam nopt neelam like kohinoor ,,, now ok

    ReplyDelete
  3. bahut khoobbbbbbbbbbbbbbbbbbbbb

    tumhe sab pata hai
    mai janta hun
    mujhe sab pata hai
    tum jante ho
    ham dono sab jante hai
    par dono chup hai
    apne labo ko bheench rakha hai
    hatho ko pakad rakha hai apne hi
    jajbaton ko ko bandh rakha hai
    par jab bandh tatbandh tod dete hai
    to bas charo taraf bas sailab hi sailab
    hota hai
    ye jante huye bhi
    hamne bandh rakhe hai sab kuchh
    toot jaye tatbandh aur aa jaye tabahi
    usase pahle hi kyo na
    khol de sare bandhan
    aur unmukt hokar ud jaye
    anant aakash me swachhand hokar
    na tum tum raho na ham han rahe
    bas koi aur ban jaye dono
    jameen par aakash me aur har jagah jo
    bhi hoti ho |

    ReplyDelete
  4. तुम्हे सब पता है

    मैं जानता हूँ

    मुझे सब पता है

    तुम जानते हो

    हम दोनों सब जानते है

    पर दोनों ही चुप हैं

    अपने लबों को कसकर

    भींच रखा है

    हाथो को पकड़ रखा है अपने ही

    जज्बातों को बांध रखा है

    पर तूफ़ान आता है जब

    तटबंध टूट जाते है तब

    तो बस चारो तरफ

    सैलाब ही सैलाब होता है

    और बह जाता है सब कुछ

    ये जानते हुए भी

    हमने बांध बना रखे है

    अन्दर भी बाहर भी

    टूट जाये सब कुछ

    और आये तबाही

    उससे पहले ही क्यों न

    खोल दे सारे बंधन

    उन्मुक्त होकर उड़ जाये

    अनंत आकाश में

    स्वछन्द होकर

    न तुम तुम रहो,

    न हम हम रहे

    बस कोई और बन जाये दोनों

    जमीन पर आकाश पर

    उस नीले पानी के अनंत छोर तक

    जहा जहा भी कुछ भी है वहा तक ।

    ReplyDelete